‘Disha Students’ Organization’ is an organization of students and youth who believe that education and employment are the fundamental rights of every citizen of the country. It is the responsibility of the state to provide equal and free education to everyone. The people of India were shamelessly betrayed by limiting the right to equal and free education in the directive principles of state policy of the Constitution of India. There is a need to create a huge and powerful student movement on a countrywide scale to force the Indian bourgeois state to accept it as a fundamental right. Along with this, considering the right to live as a fundamental right but not considering the ‘right to work’ or the right to employment guarantee as a fundamental right was also a betrayal done by the Indian rulers to the people of India. That is why ‘Disha’ considers one of its central tasks to build a country-wide militant mass movement to compel the capitalist class to accept employment guarantee as a fundamental right.
‘दिशा छात्र संगठन’ ऐसे छात्रों-युवाओं का संगठन है जो मानते हैं कि शिक्षा और रोज़गार देश के हर नागरिक का मूलभूत अधिकार है। हर किसी को समान एवं निःशुल्क शिक्षा देना सरकार की ज़िम्मेदारी है। भारत के संविधान में समान एवं निःशुल्क शिक्षा के हक़ को नीति-निर्देशक सिद्धान्तों में डालकर भारत की जनता के साथ एक बेशर्म विश्वासघात किया गया था। इसे मूलभूत अधिकार के रूप में स्वीकार करने के लिए भारतीय पूँजीवादी सत्ता को बाध्य करने के लिए देश के पैमाने पर एक विशाल और शक्तिशाली छात्र आन्दोलन खड़ा करने की ज़रूरत है। साथ ही, जीने के अधिकार को मूलभूत अधिकार मानना लेकिन ‘काम के हक़’ या रोज़गार गारण्टी के अधिकार को मूलभूत अधिकार न मानना भी भारतीय हुक्मरानों द्वारा भारत की जनता के साथ की गयी ग़द्दारी थी। इसलिए रोज़गार गारण्टी को भी मूलभूत अधिकार के तौर पर स्वीकार करने के लिए पूँजीपति वर्ग को बाध्य करने हेतु एक देशव्यापी जुझारू जनान्दोलन खड़ा करने को ‘दिशा’ अपने केन्द्रीय कार्यभारों में से एक मानती है।