शिक्षा और रोज़गार के मुद्दे पर आधारित नाटक ‘राजा का बाजा’ का मंचन

a4आज पटना के भिखना पहाड़ी इलाके में दिशा छात्र संगठन द्वारा छात्रों के बीच शिक्षा और रोज़गार के मुद्दे पर आधारित नाटक ‘ राजा का बाजा’ का मंचन किया गया| जहाँ आज भी पढ़े लिखे बेरोजगारों की करीब 4 करोड़ की तादाद है और आज डिग्रीयां लेकर भी बाज़ार में उनका कोई मूल्य नहीं रह गया हैं| मास्टर करके भी लोग रेलवे के खलासी पद का फॉर्म भरते हैं और प्रतिस्प्रद्धि परीक्षाओं की तैयारी में सालों-साल लगे रहते हैं| आज इसी युवा आबादी की असहायता का लाभ उठा कर तमाम निजी कोचिंग संसथान कुकुरमुत्ते की तरह हर जगह पनप रहे है और इससे अपना करोड़ो का धन्धा चला रहे हैं| पटना में ‘भिखना पहाड़ी’ ऐसी ही एक जगह है और आज वहीँ पर दिशा छात्र संगठन द्वारा आम छात्रों युवाओं के बीच अपनी बात पोस्टर प्रदर्शनी, गीतों व नाटक के ज़रिये पहुंचाई गयी|

[wds id=”5″]