29 april 2 होटल नहीं होस्टल चाहिए!

पढने का अधिकार चाहिए!!

हिन्दू कॉलेज के छात्र आज 1 बजे कॉलेज कोरिडर में महिला हॉस्टल में बढ़ी हुयी फ़ीस के मुद्दे को लेकर इकठ्ठा हुए. कॉलेज की प्रिंसिपल को छात्रों के सामने आना पड़ा और उसने जमकर घड़ियाली आंसू बहाए परन्तु कोई भी ठोस आश्वासन नहीं दिया. फिलहाल होस्टल में एडमिशन प्रकिर्या थम गयी है. लेकिन होस्टल की लड़ाई अभी भी जारी है!

 

 

 

 

 

Facebook Twitter Instagram Linkedin Youtube