आज पटना कॉलेज में दिशा छात्र संगठन द्वारा ‘दिशा आपके बीच क्यों’ पर्चे को लेकर अभियान चलाया गया| छात्रों का नए सत्र में स्वागत करते हुए उनके बीच आज पटना विश्वविद्यालय के मौजूदा हालात पर बात की गयी |33 चुनावी पार्टी के छात्र संगठन वि.वि. को महज़ एम्.एल.ए. और एम्.पी. बनने का ट्रेनिंग सेंटर बनाकर रखे हैं और आज इन चुनावी पार्टियों की आर्थिक और शेक्षणिक नीतियों के कारण ही हमें सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है| 22ऐसे समय में दिशा छात्र संगठन का मानना है कि आज एक नए क्रांतिकारी छात्र संगठन की ज़रूरत है जिसका किसी भी चुनावबाज़ पार्टी से कोई ताल्लुकात नहीं हो, जो एक क्रान्तिकारी छात्र आन्दोलन का निर्माण कर सके| इसी सोच के साथ दिशा छात्र संगठन का गठन किया गया है| इसके साथ ही दिशा के प्रस्तावित साझा न्यूनतम कार्यक्रम को भी छात्रों के बीच रखा गया|
दिशा का नारा- भविष्य हमारा ![wdps id=”0″]

 

 

Facebook Twitter Instagram Linkedin Youtube